Coronavirus Positive Mohalla Clinic के डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी संक्रमित | वनइंडिया हिंदी

2020-03-26 10,720

A doctor of a Mohalla clinic located in Maujpur in north-east Delhi has also been found infected with the corona virus. The doctor's wife and her daughter are also infected with Corona, who have been admitted to GTB Hospital. At the same time, the doctor is admitted in Safdarganj Hospital. From March 12 to March 18, whoever has gone to that Mohalla clinic, they have spoken to be quarantined. It has also been said that if they see symptoms of Kovid-19 then contact the doctor.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में स्थित एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. डॉक्टर की पत्नी और उनकी बेटी भी कोरोना से संक्रमित हैं, जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं डॉक्टर सफदरगंज अस्पताल में भर्ती हैं. 12 मार्च से 18 मार्च तक जो भी उस मोहल्ला क्लिनिक में गया है, उन्होंने क्वारंटाइन होने के लिए बोला गया है. साथ हीकहा गया है कि अगर उन्हें कोविड-19 के लक्षण दिखें तो डॉक्टर से संपर्क करें.

#Coronavirus #Covid19 #MohallaClinic